एक साल बाद कूड़े के ढेर से महिला का कंकाल बरामद, पति ने भाई और चाची के साथ मिलकर की थी हत्या

बिजनौर: उत्तर प्रदेश में प्रेम-प्रसंग,पति-पत्नी और अवैध संबंध में हत्या से जुड़ी लगातार खबरे सामने आ रही है। इसी बीच बिजनौर जिले से एक और मामला सामने आया है। दरअसल, यहां पर पुलिस एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है जिस पर आरोप है कि वह अपने भी के साथ मिलकर अपनी पत्नी की हत्या कर शव को कूड़े के ढेर में छुपा दिया था।

इस मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि मृतक आसिफा (28) का कंकाल एक साल बाद कूड़े के ढेर से बरामद किया गया है. सर्किल ऑफिसर (CO) भरत सोनकर ने बताया कि आसिफा की शादी कामिल से हुई थी। शादी के कुछ दिन बाद  वह लापता हो गई, जिसके बाद उसके भाई ने लापता होने की FIR दर्ज कराई थी। उधर, आसिफा के परिवार ने शिकायत की थी कि कामिल ने उन्हें दो साल तक उससे बात नहीं करने दी थी।

घर के बगल कूड़े के ढेर में मिला शव

सीओ ने बताया कि गुमशुदगी की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी और उसके भाई को हिरासत में लेकर पूछताछ की पूछताछ के दौरान कामिल ने खुलासा किया कि उसे आसिफा के किसी से प्रेम-प्रसंग होने का संदेह था. जिसके बाद 23 नवंबर 2023 को उसने अपने भाई आदिल और मौसी चांदनी की मदद से आसिफा की गला घोंटकर हत्या कर दी. फिर शव को दफना दिया।

शव को पोस्टमार्ट के लिए भेजा गया

सीओ ने बताया, “शनिवार को पहचान होने पर आसिफा के अवशेष घर के पास कूड़े के ढेर के पास जमीन में दफनाए गए मिले। फिलहाल दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और फरार मौसी चांदनी की तलाश कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *