उत्तराखण्ड – Chitrakoot Ujala https://chitrakootujala.live Wed, 16 Apr 2025 10:52:27 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8 अंकित की हत्या का खुलासा, पिता ने दी थी 15 साल के बेटे को खौफनाक मौत, वजह भी चौकाने वाली https://chitrakootujala.live/2025/04/16/father-revealed-ankits-murder-the-15-year-old-son-was-a-creepy-death/ https://chitrakootujala.live/2025/04/16/father-revealed-ankits-murder-the-15-year-old-son-was-a-creepy-death/#respond Wed, 16 Apr 2025 10:52:27 +0000 https://pradeshlehar.in/?p=27947 उत्तराखंड में पिता ने अपने बेटे को खौफनाक मौत की सजा दी। 15 साल के बेटे का मर्डर कर हत्यारोपी पिता मौके से फरार हो गया था। पुलिस ने हत्यारोपी पिता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

यह हैरान करने वाला मामला उधमसिंहनगर जिले के रुद्रपुर में सामने आया है। रुद्रपुर में मंगलवार को सिडकुल क्षेत्र में हुई छठी कक्षा के छात्र अंकित गंगवार की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है।

पुलिस ने इस हत्याकांड में अंकित गंगवार के पिता देवदत्त को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक, अंकित के पिता ने अंकित की चोरी करने की आदत से परेशान होकर उसकी हत्या की थी।

बुधवार को एसएसपी कार्यालय में हत्या की वारदात का खुलासा करते हुए एसपी क्राइम निहारिका तोमर ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में अंकित के पिता उसे साइकिल में स्कूल के पास से ले जाते हुए दिखे।

इसके बाद जब पुलिस टीम से विस्तृत जांच की तो इस हत्याकांड के शक की पूरी सुई अंकित के पिता की और घूम गई। पुलिस ने जब अंकित के पिता से सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया।

एसपी क्राइम निहारिका तोमर ने बताया कि पूछताछ में अंकित के पिता ने बताया कि अंकित ने उनके वेतन में मिले 18 हजार रुपए में से 12 हजार रुपए चुरा लिए थे। वह पहले भी उनके पैसे चुरा चुका था।

इसको लेकर आए दिन घर में क्लेश होता था। अंकित की मां आरती भी अंकित का ही साथ देती थी। बुधवार सुबह चोरी का पता चलने पर उसके पिता ने अंकित को पीटा भी था। बेटे को लेकर घर में काफी कलेश भी होने लगा था।

इसके बाद अंकित के पिता ने अंकित को जान से मारने की योजना बना की और छोटे बेटे को स्कूल छोड़कर अंकित को अपने साथ सिडकुल क्षेत्र में ले गया और यहां अंकित की कमीज से ही उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी। वहीं अंकित की मां की तहरीर पर मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

चोरी करने की आदत से परेशान था पिता

पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि हत्यारोपी पिता अपने बेटे अंकित की चोरी करने की आदत से बहुत परेशान था। बेटे द्वारा उनकी सैलरी से रुपये चुराने से नाराज पिता ने उसे खेत में लेजाकर उसका मर्डर कर फरार हो गया था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

]]>
https://chitrakootujala.live/2025/04/16/father-revealed-ankits-murder-the-15-year-old-son-was-a-creepy-death/feed/ 0
रुड़की पुलिस का होटल में छापा, नशे की हालत में मिले IIT के 50 से ज्यादा छात्र, बार और हॉल सील https://chitrakootujala.live/2025/04/14/roorkee-police-raided-the-hotel-in-a-drunken-state-of-iit-more-than-50-students-of-iit-and-the-hall-sealed/ https://chitrakootujala.live/2025/04/14/roorkee-police-raided-the-hotel-in-a-drunken-state-of-iit-more-than-50-students-of-iit-and-the-hall-sealed/#respond Mon, 14 Apr 2025 10:49:25 +0000 https://pradeshlehar.in/?p=27925 रुड़की – हरिद्वार जिले के रुड़की शहर में एक होटल में पुलिस की छापेमारी के दौरान 50 से अधिक आईआईटी रुड़की के छात्र और छात्राएं नशे की हालत में पाए गए। यह कार्रवाई रुड़की सिविल लाइन कोतवाली पुलिस द्वारा की गई, जब उन्हें बस अड्डे के पास स्थित एक होटल में नाबालिग छात्रों द्वारा शराब सेवन की सूचना मिली थी।

कोतवाली प्रभारी आईपीएस कुश मिश्रा के नेतृत्व में की गई इस छापेमारी में पुलिस को मौके पर दर्जनों छात्र-छात्राएं नशे की हालत में मिले। इन सभी की उम्र 18 से 19 वर्ष के बीच बताई जा रही है। पुलिस ने सभी को हिरासत में लेकर आईआईटी रुड़की प्रशासन के सुपुर्द कर दिया है। पुलिस के अनुसार, होटल प्रबंधन द्वारा बिना वैध अनुमति के बार और हॉल संचालित किया जा रहा था, जहां छात्रों को शराब परोसी जा रही थी। इस लापरवाही पर प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाते हुए होटल के बार और हॉल को तत्काल प्रभाव से सील कर दिया है।

आईपीएस कुश मिश्रा ने बताया, “हमें सूचना मिली थी कि होटल में कम उम्र के बच्चे नशा कर रहे हैं। तुरंत कार्रवाई करते हुए होटल पर छापा मारा गया और 50 से 60 छात्र-छात्राएं नशे की हालत में मिले। मामले की गंभीरता को देखते हुए होटल के बार और हॉल को सील कर दिया गया है।” इस घटना ने आईआईटी जैसे प्रतिष्ठित संस्थान के छात्रों की अनुशासनहीनता को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। हालांकि, संस्थान की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

]]>
https://chitrakootujala.live/2025/04/14/roorkee-police-raided-the-hotel-in-a-drunken-state-of-iit-more-than-50-students-of-iit-and-the-hall-sealed/feed/ 0
केदारनाथ हेली सेवा: टूर ऑपरेटरों के जरिए बुक हुए 1087 टिकट, पड़ताल की गई; एक घंटे में बुकिंग हो गई थी फुल https://chitrakootujala.live/2025/04/12/1087-tickets-booked-through-kedarnath-haley-seva-tour-operators-were-booked-in-one-hour/ https://chitrakootujala.live/2025/04/12/1087-tickets-booked-through-kedarnath-haley-seva-tour-operators-were-booked-in-one-hour/#respond Sat, 12 Apr 2025 11:20:24 +0000 https://pradeshlehar.in/?p=27891 केदारनाथ धाम यात्रा के लिए हेली सेवा टिकटों की बुकिंग में इस बार भी तीर्थयात्रियों का जबरदस्त उत्साह देखने को मिला. आठ अप्रैल को आईआरसीटीसी द्वारा बुकिंग पोर्टल खोले जाने के महज एक घंटे के भीतर दो मई से 30 मई तक के सभी टिकट फुल हो गए. इस पूरे मामले की पड़ताल अब उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (यूकाडा) ने की है.

जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है कि कुल 1044 हेली टिकटों में से 1087 टिकटों की बुकिंग टूर ऑपरेटरों के जरिए करवाई गई, जबकि 6148 टिकट तीर्थयात्रियों ने स्वयं बुक किए हैं. यूकाडा के अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी दयानंद सरस्वती ने बताया कि बुकिंग शुरू होते ही देशभर से तीर्थयात्रियों ने टिकट बुक कराए. हालांकि टिकट इतनी तेजी से खत्म हो जाने के कारण कई लोगों को निराशा भी हाथ लगी.

23 हजार से ज्यादा बुकिंग

इस पर यूकाडा ने आईआरसीटीसी पोर्टल से बुकिंग का पूरा डेटा प्राप्त कर उसका विश्लेषण किया और उसके बाद बुकिंग कराने वाले लोगों से सीधे कॉल सेंटर के जरिए संपर्क साधा. जांच में यह बात सामने आई कि कुछ टूर ऑपरेटरों ने एक साथ बड़ी संख्या में टिकट बुक कर लिए, जिससे आम तीर्थयात्रियों को ऑनलाइन बुकिंग में कठिनाई हुई. यूकाडा के अनुसार, कुल 1044 हेली टिकटों के जरिए अब तक कुल 23,176 तीर्थयात्रियों ने यात्रा के लिए बुकिंग करवाई है.

इनमें से पांच टिकट विदेशों से बुक किए गए हैं, जबकि देश के लगभग सभी राज्यों से श्रद्धालुओं ने टिकट बुक किए हैं. यूकाडा के अधिकारियों ने बताया कि टूर ऑपरेटरों द्वारा बड़ी संख्या में टिकट बुक किए जाने की प्रक्रिया को लेकर जल्द ही समीक्षा की जाएगी और जरूरत पड़ी तो नियमों में बदलाव भी किया जा सकता है, ताकि आम लोगों को ज्यादा से ज्यादा सुविधा मिल सके.

बढ़ रही हेली टिकटों की बुकिंग मांग

बुकिंग प्रणाली में पारदर्शिता और निष्पक्षता बनाए रखने के लिए यूकाडा द्वारा निगरानी को और सख्त किया जा रहा है. इस बीच राज्य सरकार ने भी बुकिंग प्रणाली में सुधार की दिशा में कदम उठाने के संकेत दिए हैं. पर्यटन सचिव ने कहा है कि यदि आवश्यकता पड़ी तो टूर ऑपरेटरों की भूमिका सीमित की जाएगी और बायोमेट्रिक अथवा आधार प्रमाणीकरण जैसी व्यवस्थाएं लागू की जा सकती हैं, ताकि टिकट की कालाबाजारी पर अंकुश लगाया जा सके.

उल्लेखनीय है कि केदारनाथ धाम के लिए हेली सेवा हर साल तीर्थयात्रियों के लिए राहत का जरिया बनती है, विशेषकर उन लोगों के लिए जो स्वास्थ्य या उम्र संबंधी कारणों से पैदल यात्रा नहीं कर सकते. लेकिन बीते कुछ वर्षों से हेली टिकटों की बुकिंग में टूर ऑपरेटरों की बढ़ती भूमिका और टिकटों की कालाबाजारी चिंता का विषय बनी हुई है.

यूकाडा की इस कार्रवाई के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले समय में टिकट बुकिंग प्रक्रिया को अधिक पारदर्शी और यात्रियों के अनुकूल बनाया जाएगा, जिससे हर श्रद्धालु को हक के आधार पर सेवा मिल सके.

]]>
https://chitrakootujala.live/2025/04/12/1087-tickets-booked-through-kedarnath-haley-seva-tour-operators-were-booked-in-one-hour/feed/ 0
केदारनाथ हेली सेवा के टिकट की बुकिंग शुरू, पहले चरण में 31 मई तक के लिए होगी बुकिंग https://chitrakootujala.live/2025/04/08/booking-of-kedarnath-haley-service-ticket-will-start-for-31-may-in-the-first-phase/ https://chitrakootujala.live/2025/04/08/booking-of-kedarnath-haley-service-ticket-will-start-for-31-may-in-the-first-phase/#respond Tue, 08 Apr 2025 10:39:28 +0000 https://pradeshlehar.in/?p=27830 हल्द्वानी : अगर आप चार धाम यात्रा करना चाहते हैं और विशेषकर केदारनाथ जाना चाहते हैं तो आज यानी मंगलवार का दिन आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है. अगर आप हेलीकॉप्टर के जरिए सीधे केदारनाथ में उतरना चाहते हैं तो आज से इसके लिए बुकिंग शुरू हो रही है. यह हेली बुकिंग मंगलवार दोपहर 12 बजे से शुरू हो गई है. IRCTC की वेबसाइट से हेली टिकट बुक कराए जा सकते हैं. 2 मई से केदारनाथ यात्रा शुरू हो रही है.

कितना होगा केदारनाथ हेली का किराया (Kedarnath helicopter Booking Fare)

-गुप्तकाशी से केदारनाथ का किराया 8532 रुपए
-फाटा से केदारनाथ 6062 रुपए
-सिरसी से केदारनाथ 6060 रुपए

हेली बुकिंग के बारे में IRCTC की तरफ से नियम (Kedarnath Yatra helicopter booking rules and process)

हेलीकॉप्टर सेवा ऑनलाइन बुक करने के लिए उत्तराखंड सरकार के पोर्टल पर चारधाम और श्री हेमकुंड साहिब यात्रा पंजीकरण अनिवार्य है. अगर आपने पहले से पंजीकरण नहीं कराया है, तो पहले से पंजीकरण करवा लें और अंतिम समय की परेशानी से बचने के लिए “यात्रा पंजीकरण संख्या” प्राप्त करें.

चारधाम और श्री हेमकुंड साहिब यात्रा पंजीकरण साइन अप या अकाउंट बनाने के लिए heliyatra.irctc.co.in पर OTP के ज़रिए अपना ई-मेल आईडी और मोबाइल नंबर वेरिफाई करें.

यूजर आईडी/बुकर आईडी आपका रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर होगा और आपको अपना पासवर्ड बनाना होगा. फिर आप ऑनलाइन हेलीकॉप्टर टिकट बुक करने के लिए heliyatra.irctc.co.in पर लॉग इन कर सकते हैं.

एक से अधिक तीर्थयात्रियों के लिए टिकट बुक करने हेतु समूह आईडी दर्ज करें या किसी एक व्यक्ति के लिए हेलीकॉप्टर सेवा बुक करने हेतु विशिष्ट पंजीकरण संख्या दर्ज करें.

प्रति उपयोगकर्ता/बुकर आईडी पर अधिकतम 02 (दो) हेलीकॉप्टर टिकट बुक किए जा सकते हैं, जिसमें प्रति टिकट अधिकतम छह यात्री (06 संख्या) हो सकते हैं, यानि एक यूजर/बुकर एक उपयोगकर्ता आईडी/बुकर आईडी के साथ 2 टिकटों पर अधिकतम 12 यात्रियों के समूह के लिए बुकिंग कर सकता है.

12 से अधिक यात्रियों वाले समूह के लिए टिकट बुक करने के लिए यूजर/बुक करने वाले को heliyatra.irctc.co.in पर एक अन्य उपयोगकर्ता आईडी/बुकर आईडी के साथ साइनअप करना होगा.

अगर पहले से यह उपलब्ध हो या 12 से अधिक यात्रियों वाले समूह के लिए टिकट बुक करने के लिए एक अन्य उपयोगकर्ता आईडी/बुकर आईडी बनाना होगा.

किसी भी उपलब्ध कैलेंडर तारीख के लिए हेलीकॉप्टर टिकट बुकिंग की अनुमति है. यात्री हेलीकॉप्टर टिकट बुक करने के लिए किसी भी उपलब्ध कैलेंडर तारीख को चुन कर सकते हैं.

]]>
https://chitrakootujala.live/2025/04/08/booking-of-kedarnath-haley-service-ticket-will-start-for-31-may-in-the-first-phase/feed/ 0
उत्तराखंड: घर-घर पूजी जा रहीं ‘देवियां’, सीएम धामी ने पत्नी संग किया कन्या पूजन https://chitrakootujala.live/2025/04/06/ladies-going-to-uttarakhand-ghar-ghar-puji-cm-dhami-worshiped-kanya-with-his-wife/ https://chitrakootujala.live/2025/04/06/ladies-going-to-uttarakhand-ghar-ghar-puji-cm-dhami-worshiped-kanya-with-his-wife/#respond Sun, 06 Apr 2025 10:59:18 +0000 https://pradeshlehar.in/?p=27795 चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि पर आज रामनवमी धूमधाम से मनाई गई। इस बार नवमी पर रवि योग, रवि पुष्य योग, सर्वार्थ सिद्धि और पुष्य नक्षत्र का संयोग बना है। शुभ योग में व्रतियों ने कन्या पूजन कर पुण्य अर्जित किया।

वहीं, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी राम नवमी और दुर्गा नवमी के अवसर पर सीएम आवास में सपरिवार पूजा -अर्चना की। उन्होंने नौ कन्याओं का पूजन भी किया। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर प्रदेशवासियों को रामनवमी की शुभकामनाएं दी और प्रदेश की खुशहाली व प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की।

]]>
https://chitrakootujala.live/2025/04/06/ladies-going-to-uttarakhand-ghar-ghar-puji-cm-dhami-worshiped-kanya-with-his-wife/feed/ 0
धामी सरकार की सख्ती, बिना लाइसेंस नहीं बिकेगा कुट्टू का आटा, सील पैक में ही होगी ब्रिकी https://chitrakootujala.live/2025/04/03/dhami-governments-strictness-will-not-be-sold-without-license-kuttus-flour-will-be-sold-in-seal-pack/ https://chitrakootujala.live/2025/04/03/dhami-governments-strictness-will-not-be-sold-without-license-kuttus-flour-will-be-sold-in-seal-pack/#respond Thu, 03 Apr 2025 10:39:41 +0000 https://pradeshlehar.in/?p=27762 उत्तराखंड में अब कुट्टू का आटा बिना लाइसेंस के नहीं बेचा जाएगा, सील बंद पैकिंग में ही इसकी बिक्री की जाएगी। कुट्टू के आटे के छह सैंपल फेल होने के बाद प्रदेश सरकार ने इसकी बिक्री की गाइडलाइन जारी कर दी है। ये सैंपल देहरादून, हरिद्वार व ऊधमसिंह नगर से एकत्रित कर जांच के लिए रुद्रपुर भेजे गए थे।

खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग (एफडीए) ने घटिया कुट्टू का आटा खाने से होने वाली बीमारियों की घटनाओं को रोकने के लिए सख्त नियम लागू करने का निर्णय लिया है। स्वास्थ्य सचिव व आयुक्त खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन डाॅ.आर राजेश कुमार ने कहा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व स्वास्थ्य मंत्री डाॅ.धन सिंह रावत के दिशा-निर्देशों पर राज्य में कुट्टू के आटे की बिक्री को लेकर नई गाइडलाइन जारी कर दी गई है। प्रदेश में अब कोई भी खाद्य कारोबारी खुला कुट्टू का आटा नहीं बेच सकेगा। इसकी बिक्री खाद्य लाइसेंस के साथ सील बंद पैकेटों में ही की जाएगी। पैकेट पर खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2006 के अनुसार पिसाई, पैकिंग व एक्सपायरी तिथि, कारोबारी का नाम, लाइसेंस नंबर अनिवार्य रूप से अंकित करना होगा।विज्ञापन

खाद्य कारोबारियों के लिए सख्त नियम

खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की ओर से जारी गाइडलाइन के अनुसार बिना वैध खाद्य लाइसेंस के कुट्टू का आटा और बीज नहीं बेचा जा सकेगा। सभी खाद्य कारोबारियों को खरीद और बिक्री का रिकॉर्ड लिखित रूप में रखना होगा। बिना अनुमति के खुले में कुट्टू के आटे की बिक्री करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

]]>
https://chitrakootujala.live/2025/04/03/dhami-governments-strictness-will-not-be-sold-without-license-kuttus-flour-will-be-sold-in-seal-pack/feed/ 0
वक्फ संशोधन विधेयक, सरकार की अड़ियल नीति का परिणाम देश का सौहार्द भुगतेगा, हरीश रावत की चेतावनी https://chitrakootujala.live/2025/04/01/waqf-amendment-bill-will-pay-the-result-of-the-governments-stubborn-policy/ https://chitrakootujala.live/2025/04/01/waqf-amendment-bill-will-pay-the-result-of-the-governments-stubborn-policy/#respond Tue, 01 Apr 2025 10:19:44 +0000 https://pradeshlehar.in/?p=27728 केंद्र सरकार वक्फ संशोधन बिल लाने की तैयारी में है। फिलहाल तो इसे जेपीसी में रखा गया है,जहां पक्ष-विपक्ष के सांसद समय-समय पर बैठक करते हैं,लेकिन विपक्षी पार्टियां इस बिल का लगातार विरोध कर रही हैं। ताजा विरोध उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत ने दर्ज कराया है। रावत का मानना है कि इस बिल के आने से देश में कट्टरता बढ़ेगी। हरीश रावत ने कहा कि अल्पसंख्यकों को और भी पीछे धकेला गया तो वह अकेले पड़ जाएंगे।

वक्फ संशोधन विधेयक पर हरीश रावत ने कहा कि अगर अल्पसंख्यकों को और भी पीछे धकेला गया,तो वे अकेले पड़ जाएंगे। इससे उग्रवाद और दूसरी समस्याएं बढ़ेंगी। यह कुछ नहीं,बस केंद्र सरकार की जिद है और इस जिद का नतीजा देश की एकता और शांति को भुगतना पड़ेगा। जब एकता और शांति नहीं होगी,तो भारत के विकास पर भी बुरा असर पड़ेगा। भारत को महान बनाने के हमारे लक्ष्य से हम थोड़ा और पीछे हट जाएंगे।

हरीश रावत ने इस बिल पर आगे कहा कि बीजेपी अभी बैसाखी पर टिकी है। एनडीए के सहयोगी दल जेडीयू, टीडीपी और लोक जनशक्ति पार्टी के मुखिया क्रमश:नीतीश कुमार, चंद्रबाबू नायडू और चिराग पासवान को यह समझ आ जाएगा कि यह बिल का क्या परिणाम होगा।

]]>
https://chitrakootujala.live/2025/04/01/waqf-amendment-bill-will-pay-the-result-of-the-governments-stubborn-policy/feed/ 0